skip to main |
skip to sidebar

With you,
I go places,
With you in my dreams,
They become omnipresent,
and take me far and long,
sometimes to long-lost forlorn,
and at times to the hustle-bustle.
I sit atop, and find you...
in the clouds, in the mountain wind,
in the depths of forsaken pristine valley,
in the heights of immovable mountains,
Perhaps and may be, I find you at will...!!
Everywhere I go,
my fingers entwined into yours,
they never let go...
I sit atop,
A shiny, shapely, melancholy dew,
with a remarkable sensitivity,
in an altogether different tandem with gravity,
as close as to defy it...
glides and precipitates on me,
I watch it for long,
and then I smile,
as I see you in there,
The arms unfold,
the head is thrown up and back,
so that I could see you up there,
all over...everywhere...!
I am pulled to the ground,
and I oblige, most willingly,
Lie unwind-ed, yet engulfed in you...
And I remain...and you remain,
Right there, Right then.
तेरे साथ में,
क्या कहें हम,
बारिश से हो गए हैं,
की जब होती है...
तो बस वही होती है...
गर जो नहीं होती है...
तो भी एक आस होती है...!
तुम्हे ढूंढे,
की खुद को ढूंढे,
आलम ये है अब,
की आईने में भी,
तुझसे ही गुफ्तगू होती है...!

Every night...
Night after night...
Getting sleep, became...
Finding sleep, and then...
Finally buying sleep.......!
Not long ago...
I used to find sleep...
No sooner I thought of it..!
But with time...
It became demanding...
I had to make efforts to find it...!
The first thing...
The very first thing...
That comes to my mind, before sleep...
Is the slideshow of the high-points of the day...
Unless, there is a one, which is too bad to avoid...!
If the flashes are beautiful...
I certainly do not mind reliving them...
With a few minor adjustments in the "time-space" set up...!
These first things...
Are never constant...
They certainly change...
Most certainly, every night...
And there have been occasional...
Guest appearances of tension and anxiety...!
But one thing...
Has never changed...!
The last thing...
The very last thing...
That comes to my mind, before sleep...
After which there is nothing, I can think of...
Its You...!!
Be there..!!

हरे गलीचों की गोद में,
हरी छन्नी जैसे आकाश तले,
उन सुनहरी किरणों की बारिश में,
कुछ नवजात ख्वाब पले.
ख्यालों की आंच में,
सेके वोह कुछ ख्वाब,
सिन्दूरी अंगारों सी,
चाहत की तपिश में,
खूब पके वो ख्वाब.
इस नरम-गरम व्यवस्था से,
फिर उड़ चले वो ख्वाब,
बन के तितली, बन के बिजली,
बन बैठे फ़िज़ाओं के वो नवाब.
रन-बिरंगी तितलियों जैसी,
टेढ़ी-मेढ़ी उनकी उड़ान,
हवाओं में तैरती जैसे,
मौसम की मुस्कान,
हम न पहुंचे जिस किसी,
पहुंचे वो हर उस मक़ाम.
तितली बना खुद को उड़ाते,
जो न कर पाते,
वोह सब हम उनसे करवाते,
विडम्बना से पूर्ण,
एक अनोखी दास्तान...!

एक अनचली, अनसुनी,
अनजानी, राह का पथिक था मै.
न कोई निशाँ, न कोई मील-का-पत्थर...
साथ न कोई लाव-लश्कर...
उस राह के अपने थे मौसम,
और थे अपने ही दिन-रात...!
न थी कोई मंजिल,
न था कोई कारन,
और न ही कोई सवाल,
थी तो बस एक दिशा,
या फिर शायद, उसका भी भरम...!
पाया जो एक पत्थर,
बस यूँ ही माथे लगा लिया,
लगा की किसी ने फिर जिला दिया,
कुछ था उसमे ऐसा,
की जो भी ढूँढा उसमे,
वो सब पाया,
जाने कैसी थी माया...!
किसी ने कहा, है कीमती बड़ा,
रखना संभाल सदा,
बहुत सहेज कर रखा,
खुद के सुकून का कारन बनाया,
और यहीं गलती कर बैठा...!
जितना ज्यादा सहेजा,
उतना खुद से दूर किया,
इतना की लगभग भूल ही गया...!
एक रोज़ पुछा किसी ने,
बहुत सुकून दीखता है तुम-में,
सवाल का मर्म समझा हमने,
दिखाया उसको बड़े मान से,
देख जिसे, वो मुस्कराया...!
कारन कुछ बहुत समझ न आया...!
फिर एक रोज़, जब बदला मौसम का साया,
ढूँढा बहुत उसको, पर कहीं न पाया,
सबसे पुछा, पर किसी ने न बताया,
फिर बोला, वही एक...
है वो अब मेरे पास...
न खो, तुम अपनी आस...
जो पुछा, क्यूँ लिया तुमने,
बोला, खो तो बहुत पहले दिया था तुमने,
इतना ही प्यारा था तो इतना क्यूँ सहेजा...?
की भुला ही दिया............................!
मोह करने का यह तरीका,
कुछ ठीक नहीं...मित्र,
जो मर्म समझा उस दिन हमने,
उतारा वोह चश्मा उस दिन हमने,
सो आज भी उसे हाथ में भरे फिरते हैं,
उन्ही अनजानी, अनसुनी राहों पर,
अब जो मंजिल भी है और दिशा भी...!