skip to main |
skip to sidebar

Every night...
Night after night...
Getting sleep, became...
Finding sleep, and then...
Finally buying sleep.......!
Not long ago...
I used to find sleep...
No sooner I thought of it..!
But with time...
It became demanding...
I had to make efforts to find it...!
The first thing...
The very first thing...
That comes to my mind, before sleep...
Is the slideshow of the high-points of the day...
Unless, there is a one, which is too bad to avoid...!
If the flashes are beautiful...
I certainly do not mind reliving them...
With a few minor adjustments in the "time-space" set up...!
These first things...
Are never constant...
They certainly change...
Most certainly, every night...
And there have been occasional...
Guest appearances of tension and anxiety...!
But one thing...
Has never changed...!
The last thing...
The very last thing...
That comes to my mind, before sleep...
After which there is nothing, I can think of...
Its You...!!
Be there..!!

एक अनचली, अनसुनी,
अनजानी, राह का पथिक था मै.
न कोई निशाँ, न कोई मील-का-पत्थर...
साथ न कोई लाव-लश्कर...
उस राह के अपने थे मौसम,
और थे अपने ही दिन-रात...!
न थी कोई मंजिल,
न था कोई कारन,
और न ही कोई सवाल,
थी तो बस एक दिशा,
या फिर शायद, उसका भी भरम...!
पाया जो एक पत्थर,
बस यूँ ही माथे लगा लिया,
लगा की किसी ने फिर जिला दिया,
कुछ था उसमे ऐसा,
की जो भी ढूँढा उसमे,
वो सब पाया,
जाने कैसी थी माया...!
किसी ने कहा, है कीमती बड़ा,
रखना संभाल सदा,
बहुत सहेज कर रखा,
खुद के सुकून का कारन बनाया,
और यहीं गलती कर बैठा...!
जितना ज्यादा सहेजा,
उतना खुद से दूर किया,
इतना की लगभग भूल ही गया...!
एक रोज़ पुछा किसी ने,
बहुत सुकून दीखता है तुम-में,
सवाल का मर्म समझा हमने,
दिखाया उसको बड़े मान से,
देख जिसे, वो मुस्कराया...!
कारन कुछ बहुत समझ न आया...!
फिर एक रोज़, जब बदला मौसम का साया,
ढूँढा बहुत उसको, पर कहीं न पाया,
सबसे पुछा, पर किसी ने न बताया,
फिर बोला, वही एक...
है वो अब मेरे पास...
न खो, तुम अपनी आस...
जो पुछा, क्यूँ लिया तुमने,
बोला, खो तो बहुत पहले दिया था तुमने,
इतना ही प्यारा था तो इतना क्यूँ सहेजा...?
की भुला ही दिया............................!
मोह करने का यह तरीका,
कुछ ठीक नहीं...मित्र,
जो मर्म समझा उस दिन हमने,
उतारा वोह चश्मा उस दिन हमने,
सो आज भी उसे हाथ में भरे फिरते हैं,
उन्ही अनजानी, अनसुनी राहों पर,
अब जो मंजिल भी है और दिशा भी...!

तुम संग चलूँ,
पर कुछ न कहूँ,
चलूँ कभी रेत पर,
चलूँ कभी पानी पर,
पर कुछ न कहूँ...!
उकेरें मिल कर,
किनारा, कभी नदी का..
किनारा कभी समंदर का..
मिल कर उकेरें,
तना, किसी पेड़ का..
तन, एक दुसरे का..
लिखे नाम कभी,
कभी रेत पर..
कभी पानी पर..
कभी हवाओं पर..
लिखे हर वोह बात,
जो कभी कही नहीं,
लिखे और पढ़े, मिल कर..
फिर हँसे, खुल कर...!
ले कर चलूँ, तुझे मैं साथ,
पर कुछ न कहूँ.
कुछ न कहूँ तब भी,
जब गुजरूँ उन छोटी, सजी दुकानों से,
रंगों से जड़ी हर दूकान,
सजाती तुझ पर जो मुस्कान,
चलूँ जब उन पग-डंडियों पर,
कुछ न कहूँ तब भी,
जो पूछे कुछ तू इशारों से,
तो बोलूं मैं निगाहों से,
कुछ कहूँ उन नज़रों से..!
चलूँ जो तेरे साथ,
बिन कुछ कहे,
तो तुम समझ जाओगे न....?

Here I am,
Here I am watching,
Here I am waiting,
Here I am writing,
Here I am erasing.
Sick of this illusion,
whose symptom is this confusion.
Every time the stake is my peace,
Don't know, how many times I'll put it up on lease,
I construct this infrastructure around me,
With no courage to take it down,
Its a puzzle, that too a round one,
Its the perfume inhaled,
which intoxicates,
and doesn't let you breath.
When all the decorations,
all the wall pieces,
all the ribbons,
descend the wall it once embraced,
everything bites dust,
including what I trust.
When it all starts to fall,
Who would be standing tall
In silence I sing,
its the sin,
in whose shadow I remain,
engraved and embedded.
It can't be touched,
but it stays on me,
its weight, its pull,
all around me,
surrounded I am,
with no sheild or armor.
and when it divorced me,
got me married to the aftermath,
I stand and watch,
Lurking questions I ask,
is it just I,
or perhaps you just have masks.

ए दोस्त,
आज जो मुझसे मिल तू,
फिर तू, कल ही हो मुझसे मिला,या फिर..
बरसो बाद है मिला.
न खुदको थोप मुझपे,
न जता खुदको मुझपे,
बस दिखा खुदको इत्मीनान से.
बनने दे मुझे तेरा मौसम,
जिसका बने मोर तू,
ज़रा उचका अपनी गर्दन,
फैला अपने रंग-पंख तू,
बिखेर वो सारे सिमटे रंग तू,
न शर्मा उन पैरो से,
न छुपा उन पैरों को,
वोह भी तेरे उतने ही अंग.
ज़रा खुद को मुझसे मिलने की,
इजाज़त तो दे,
ज़रा तू दिखा,
ज़रा मै भी देखूं ,
कितना निखरा,
कितना बिखरा तू.
न लगा इसका हिसाब तू,
की वोह मेरा काम है,
न जांच खुदको, मेरी नज़रों से,
की, नज़रिए का फरक तो होगा ही,
और शायद लगेगा भी.
फिर क्यूँ जब तू आज,
मुझसे मिलने को आया,
क्यूँ खुद को साथ लाया है..?
न ओढ़ कोई चादर,
न लगा कोई रंग,
रह मुझसे तू स्वतंत्र..
ज़रा हम भी देखे,
मिजाज़ कैसे हैं आपके..!