skip to main |
skip to sidebar

It happens...
Sometime it happens...
When one is bound,
as no chain ever could.
and,
one is down,
as no weight ever would.
One no more gauges,
how much does it weigh,
All one wonders,
is there any other way...?
One doesn't gauge the pain,
all one wonders,
Is the existence, all but vain...?
All one does, is gaze,
as it all gets scraped,
And,
As it take swings,
from utility to futility,
as one tries to locate the lost parity,
with broken wings.
Its now,
when every meaning,
looses its regard,
be it the silver lining,
or the nature's bard.
the rescue remains a nemesis,
much like a desert's oasis.
The instinct to fight,
humbly departs,
reducing one, to mere tarts
Then one knows,
what it mean to be ash,
without the Phoenix,
Hope sinks,
In you...!
And its ironical:-
One has to live,
the death of the Swan.

कमीज़ की बांह से,
निकली दो सहमी हथेलियाँ,
बंद अंगूठा, सिमटी उँगलियाँ,
जो बात जुबान से न कही,
वो न कह सकी अँखियाँ,
और न ही वोह उँगलियाँ...!
न कोई बात,
न भरी आँख,
न कोई इशारा,
कुछ भी हमारा,
काफ़ी न रहा...
और दूर होता गया किनारा.
जिस नदी के सहारे,
पीछे छोड़े कितने किनारे,
नाम हमारे भी था एक किनारा,
बस थोडा ज्यादा बिखरा,
थोडा ज्यादा सूखा,
और थोडा ज्यादा सूना...!
और सजा भी क्या थी,
उसी किनारे रह के,
उसी नदी को बहते देखना,
जिस पर कभी हम थे,
जो कभी हमारी थी...!
हर पल, दूर जाते देखना,
हर पल, बस यही देखना,
हर पल, बस यही जीना,
हर अगले पल दूर जाती,
हर अगला पल, पिछले जैसा,
हम वहीँ के वहीँ ..!
उन सिमटी हथेलियों को जोड़,
बस यही कर सकते थे,
की खुद को गले लगा लेते,
पर यह भी उसका ही हक था,
सो वोह भी न कर सके...
इतनी वफ़ा तो निभानी थी...!
बस इतनी सी कहानी थी...!

तुम संग चलूँ,
पर कुछ न कहूँ,
चलूँ कभी रेत पर,
चलूँ कभी पानी पर,
पर कुछ न कहूँ...!
उकेरें मिल कर,
किनारा, कभी नदी का..
किनारा कभी समंदर का..
मिल कर उकेरें,
तना, किसी पेड़ का..
तन, एक दुसरे का..
लिखे नाम कभी,
कभी रेत पर..
कभी पानी पर..
कभी हवाओं पर..
लिखे हर वोह बात,
जो कभी कही नहीं,
लिखे और पढ़े, मिल कर..
फिर हँसे, खुल कर...!
ले कर चलूँ, तुझे मैं साथ,
पर कुछ न कहूँ.
कुछ न कहूँ तब भी,
जब गुजरूँ उन छोटी, सजी दुकानों से,
रंगों से जड़ी हर दूकान,
सजाती तुझ पर जो मुस्कान,
चलूँ जब उन पग-डंडियों पर,
कुछ न कहूँ तब भी,
जो पूछे कुछ तू इशारों से,
तो बोलूं मैं निगाहों से,
कुछ कहूँ उन नज़रों से..!
चलूँ जो तेरे साथ,
बिन कुछ कहे,
तो तुम समझ जाओगे न....?

Here I am,
Here I am watching,
Here I am waiting,
Here I am writing,
Here I am erasing.
Sick of this illusion,
whose symptom is this confusion.
Every time the stake is my peace,
Don't know, how many times I'll put it up on lease,
I construct this infrastructure around me,
With no courage to take it down,
Its a puzzle, that too a round one,
Its the perfume inhaled,
which intoxicates,
and doesn't let you breath.
When all the decorations,
all the wall pieces,
all the ribbons,
descend the wall it once embraced,
everything bites dust,
including what I trust.
When it all starts to fall,
Who would be standing tall
In silence I sing,
its the sin,
in whose shadow I remain,
engraved and embedded.
It can't be touched,
but it stays on me,
its weight, its pull,
all around me,
surrounded I am,
with no sheild or armor.
and when it divorced me,
got me married to the aftermath,
I stand and watch,
Lurking questions I ask,
is it just I,
or perhaps you just have masks.

ए दोस्त,
आज जो मुझसे मिल तू,
फिर तू, कल ही हो मुझसे मिला,या फिर..
बरसो बाद है मिला.
न खुदको थोप मुझपे,
न जता खुदको मुझपे,
बस दिखा खुदको इत्मीनान से.
बनने दे मुझे तेरा मौसम,
जिसका बने मोर तू,
ज़रा उचका अपनी गर्दन,
फैला अपने रंग-पंख तू,
बिखेर वो सारे सिमटे रंग तू,
न शर्मा उन पैरो से,
न छुपा उन पैरों को,
वोह भी तेरे उतने ही अंग.
ज़रा खुद को मुझसे मिलने की,
इजाज़त तो दे,
ज़रा तू दिखा,
ज़रा मै भी देखूं ,
कितना निखरा,
कितना बिखरा तू.
न लगा इसका हिसाब तू,
की वोह मेरा काम है,
न जांच खुदको, मेरी नज़रों से,
की, नज़रिए का फरक तो होगा ही,
और शायद लगेगा भी.
फिर क्यूँ जब तू आज,
मुझसे मिलने को आया,
क्यूँ खुद को साथ लाया है..?
न ओढ़ कोई चादर,
न लगा कोई रंग,
रह मुझसे तू स्वतंत्र..
ज़रा हम भी देखे,
मिजाज़ कैसे हैं आपके..!